Contents
इस समय सभी लोग वैक्सीनेशन के बारे में या तो विचार कर रहे हैं या वैक्सीनेशन करवा रहे हैं या वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। आप किसी भी कैटेगरी में हो या ब्लॉग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। साथ ही इसका शेयर करना भी बहुत बहुत जरूरी है, क्यूंकि इसमें VACCINE SLOT KAB KHULEGA की पूरी जानकारी है । इसे अपनी एक महती जिम्मेदारी समझिए। शिक्षित युवाओं से अपील है जो लोग टेक्नोलॉजी ज़्यादा नहीं समझते इस कार्य में उनकी मदद करें।
दोस्तों, जिस वक्त भी लोग cowin की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्लॉट अवेलेबिलिटी का पता करते हैं तो अक्सर सारे स्लॉट बुक दिखाता है और इसी कारण से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें रजिस्ट्रेशन करवाएं तो 1 हफ्ते, 2 हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है।
तो बहुत आसान शब्दों में और इमेजेस के माध्यम से आज neeroz में मै बताऊंगा कि स्लॉट कैसे देखें। आप ख़ुद भी इसे समझिए, दूसरों को भी समझाइए। ज़्यादा से ज़्यादा लिंक शेयर कीजिए।
VACCINE REGISTRATION
1 ) सबसे पहले इस लिंक पर जाइए
https://selfregistration.cowin.gov.in/
2 ) आपको register or sign in for vaccination का पेज दिखेगा, नीचे दी हुई इमेज जैसा।

3 ) अपना 10 अंकों का कोई भी एक्टिव मोबाइल नंबर डालिए। ( आधार कार्ड से लिंक्ड नंबर डालेंगे तो और भी बेहतर ) . अपने नंबर पर आई OTP डालिए।
4 ) अब आपको 5 छोटी-छोटी जानकारियां भरना है। ( चित्र में देखें )

Photo ID Proof ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक आप इस्तेमाल कर सकते हैं। )
Photo ID Number ( जैसे आधार कार्ड चुनने पर 16 अंक का आधार नंबर डालें )
Name – जैसा आपकी ID ( परिचय पत्र ) में लिखा है, जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
Gender – Male ( पुरुष ) / Female ( महिला ) / Others ( अन्य ) में से चुने।
Year of birth – जन्म का वर्ष
5 ) इतना करने पर आपका REF ID और Secret Code आ जाएगा। ( चित्र में देखें )

6 ) ध्यान दें, लाल अक्षरों में लिखा है Dose 1 appointment not scheduled. इसका अर्थ है अभी वैक्सीनेशन के लिए आपका समय और स्थान निर्धारित नहीं हुआ है।
neeroz में पाएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट की पूरी जानकारी। वैक्सीन लगवाएं, ख़ुद को और परिवार को सुरक्षित करें।
VACCINE SLOT BOOKING
7 ) वहीं नीले अक्षर में schedule लिखा है जहां जाकर, सिर्फ़ एक क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
8 ) बुकिंग हो जाने पर आपको appoinment successful का ये पेज दिखेगा ( चित्र में देखें ) आप इसका स्क्रीनशॉट ले लें या डाउनलोड भी कर सकते हैं।

VACCINE SLOT KAB KHULEGA | VACCINE SLOT KAB KHULTA HAI |VACCINE SLOT KAB OPEN HOTA HAI
रेजिस्ट्रेशन तो करवा लिया। अब सवाल है कि ये कैसे पता चले कि स्लॉट खाली कब रहता है ? फ़िक्र मत कीजिए, neeroz पर इसका भी उपाय है।
1 ) google में जाकर सर्च कीजिए under 45 या इस लिंक पर जाइए https://under45.in/
2 ) आपको एक पेज दिखेगा जहाँ लिखा है Telegram Alerts वहां जाकर अपना राज्य ( state ) और जिला ( district ) चुनिए।

3 ) आपको telegram का एक लिंक दिखेगा, जैसे की चित्र में U45 Mandla दिया है, ऐसा ही आपको अपने शहर का दिखेगा। उस चैनल पर जाइए और आपको पूरे जिले के खाली स्लॉट की जानकारी के मैसेज आने लगेंगे।

note – अगर आपके पास telegram app नहीं है तो इस लिंक से इंस्टॉल कर सकते हैं। https://telegram.org/
इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ शेयर करें। इस लिंक https://neeroz.in/vaccine-slot-kab-khulega/?preview=true&_thumbnail_id=1502 को कॉपी करके whatsapp, email किसी भी सोशल मीडिया में शेयर किया जा सकता है।
KEEP READING NEEROZ
IMROZ FARHAD
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).