Contents
THE PARABLE OF PIPELINE
ज़्यादा पैसे (money ) कमाना चाहते हैं ? अपनी ज़िंदगी को सुरक्षित करना चाहते हैं ? क्या आप चाहते हैं कि आप financial freedom का मज़ा लें | वेल, दुनिया का हर इंसान ऐसा चाहता है | लेकिन दुनिया का हर इंसान जो ऐसा नहीं कर पता, कुछ बड़ी ग़ल्तियों की वजह से ऐसा नहीं कर पाता |
वो गल्तियाँ क्या हैं ? वो क्या है जो हमें हमारे सपने तक पहुँचने से रोक रहा है ? क्या करोड़पति बनना सिर्फ़ किस्मत की बात है ? क्या सिर्फ़ अमीर लोगों के बच्चे ही अमीर हो सकते हैं ? या कोई रहस्य है, जिसे जानकार लोग अमीर हो जाते हैं ? ये सब जानेंगे आज के ब्लॉग THE PARABLE OF PIPELINE में |
RICH MAN, POOR MAN AND RICH SON | अमीर आदमी, ग़रीब आदमी और अमीर बेटा |
मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ | 50 के दशक में क्यूबा के सबसे अमीर इंसानों में से एक जिसकी wealth 20 मिलियन डॉलर से अधिक थी | वो एक शानदार जिंदगी जी रहा था और तभी Fidel Castro के आने के बाद उसकी संपत्ति ज़ब्त ( confiscate ) कर ली गई | उसे अपने परिवार के साथ जमैका भागना पड़ा, पीठ पर सिर्फ़ कपड़ों का एक बैग लिए |
इस आदमी का एक ही गुनाह था, एक सफल व्यवसायी बनना और उस सफलता को हलके में लेना he took it for granted | rich man, poor man बन चुका था | फिर उसने अपने गरीबी में पल रहे बेटे को ऐसा क्या सबक दिया कि वो एक rich son बना ?
RICH SON | अमीर बेटा |

“your pipelines are your lifelines” | बहुत समय पहले इटली के एक गाँव में दो कजिन रहते थे पाब्लो और ब्रूनो | वो जिगरी यार थे और दोनों ही सपने देखते थे | वो घंटों बातें किया करते थे कि किस तरह एक दिन वो वो गाँव के सबसे अमीर इंसान बन जाएँगे | वो कड़ी मेहनत में विश्वास करते थे | उन्हें बस एक मौके की तलाश थी | और एक दिन उनके किस्मत के दरवाज़े पर एक दस्तक हुई…
गाँव वालों ने तय किया कि पास की नदी से गाँव की मुख्य पानी की टंकी में पानी भरने के लिए दो लोगों को काम पर लगाया जाएगा | हर बाल्टी ( bucket ) के लिए उन्हें एक पैनी (पैसा ) मिलेगा | ब्रूनो इसके लिए उत्साहित था, लेकिन पाब्लो नहीं | पाब्लो ने ब्रूनो को एक प्लान बताया | “एक एक बाल्टी पानी लाने की जगह हम क्यूँ न pipeline बना दें” पाब्लो ने बहुत विश्वास के साथ कहा | ब्रूनो ने उसका साथ नही दिया और पाब्लो अपनी pipeline बनाता रहा | पाब्लो सिर्फ़ pipeline नहीं, असल में वो अपनी lifeline तैयार कर रहा था |
THE PARABLE OF PIPELINE IN HINDI
इधर ब्रूनो हर दिन ज़्यादा से ज़्यादा bucket से ज़्यादा पैसा कम रहा था | गाँव के tavern ( मधुशाला ) में लोग उसके जोक्स पर खूब हंसते थे और वो हर तरह से लुभावना बन कर रहता था | pipeline को समय देने के कारण पाब्लो कम bucket ले जाता था और बहुत ही कम पैसों में जिंदगी बसर करता था |
साल बीता और पाइपलाइन आधी तैयार थी | हर किसी ने पाब्लो के मज़ाक उड़ाया था कि इस पथरीली ज़मीन पर कोई pipeline नहीं बन सकती और उससे भी बड़ी बात ये कि ये pipeline होती क्या है | उस गाँव में कभी किसी ने pipeline के बारे में नहीं सुना था | लेकिन आधी pipeline बन चुकी थी, अब पाब्लो को सिर्फ़ आधी दूर पानी ढोना पड़ता और बाकी आधा काम pipeline करती | ब्रूनो जिसने pipeline के आईडिया को ख़ारिज कर दिया था, अब bucket ले जा ले जाकर थक चुका था | वो ज़्यादातर शराब के अड्डे ( tavern ) पर बैठने लगा |
PIPELINE COMPLETED | पाइपलाइन पूरी हुई |
आखिरकार वो दिन आया जिसके लिए पाब्लो ने कई रतजगे किए थे | उसने पसीने का दाम चुकाकर इस pipeline को बनाया था | कई बार चोट लगी, घायल हुआ | लहू के कतरों की भी भेंट चढ़ी | पूरा गाँव, उस पानी के टंकी के पास इकठ्ठा हो गया था, जिसे भरने का काम इतिहास में आज तक केवल bucket से ही हुआ था, लेकिन आज तो जैसे सब एक चमत्कार देखने थे लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ की सबकी साँसे रुक गयी…
[ आगे जानने के लिए उत्सुक हैं ? आपको PAISON KI PIPELINE PART -2 पढ़ना होगा ]
LINK FOR PART 2 –http://neeroz.in/the-parable-of-pipeline-hindi/
IMROZ NOOR
ये एक शानदार बुक है जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए। books बेहतरीन गिफ़्ट भी होती हैं। आप इसे किसी को गिफ़्ट भी कर सकते हैं। english में इस बुक को नीचे दी गई लिंक से आर्डर कर सकते हैं।
हिंदी में इस बुक को नीचे दी गई लिंक से आर्डर कर सकते हैं ।
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).