Contents
पहेलियाँ किसे पसंद नहीं होती। बचपन में हमारे बड़े हमसे पहेलियाँ पूछकर हमारी दिमाग़ी कसरत कराते थे। पहेलियों से न केवल तर्कक्षमता विकसित होती है बल्कि शब्दकोश बढ़ता है, जानकारी मिलती है और कल्पनाशीलता भी बढ़ती है। तो देखते हैं आज RIDDLES WITH ANSWERS IN HINDI में आप कितने सही जवाब देते हैं। सही जवाब इसी पेज में हैं पर उन्हें देखे बिना जवाब दीजिए और अपने दिमाग को ख़ुद ही परख लीजिए।
RIDDLES WITH ANSWERS HINDI |
1. चींटी, चीनीखोर होती है | चींटीखोर कौन होता है ?
2. वो क्या है जिसे यूज़ करने के लिए तोडना पड़ता है ?
3. वो क्या है जिसका जवाब आप कभी ‘हाँ’ में नहीं दे सकते ?
4. वो क्या है जो ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन अपनी जगह पर ही रहता है ?
5. yesterday के पहले today कहाँ आता है ?
RIDDLES WITH ANSWERS IN HINDI |
6. जो बनाता है उसे इसकी ज़रूरत नहीं होती | जो खरीदता है, अपने लिए नहीं ख़रीदता | जिसके लिए ख़रीदा जाता है, वो न इसे देख पाता है न महसूस कर पाता |
7. वो क्या है जिसमे शहर है पर लोग नहीं । जंगल है पर पेड़ नहीं । नदियां हैं पर मछलियां नहीं ।
8. वो कौनसा अपराध है जिसका प्रयास करने पर सज़ा मिलती है
लेकिन कर ही लिया तो नहीं मिलती
9. उलझन सुलझाकर अलग-अलग बांटता
दांत हैं फ़िर भी नहीं काटता
10. वो कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं |
detective riddles here – https://youtu.be/PNJcnKogPtc
RIDDLES WITH ANSWERS HINDI |
11. आप अपने दाएं हाथ से ऐसा क्या पकड़ सकते हैं जो आप बाएं हाथ से नहीं पकड़ सकते |
12. मैं कोने में रहती हूँ लेकिन पूरी दुनिया घूमती हूँ, क्या हूँ मै ?
13. जब मेरी ज़रूरत होती है तब तुम मुझे फेंकते हो । जब काम हो जाता है, मुझे पास रख लेते हो।
14. जो बनाता है वो बताता नहीं, जो लेता है वो जानता नहीं और जो जानता है वो इसे चाहता नहीं |
15. दो लोग नदी के किनारे पहुंचे जहाँ एक ख़ाली नाव थी पर वो एक ही इंसान का वज़न सह सकती है। कुछ देर बाद दोनों किनारे पर थे। कैसे ?
16. 1900 में एक व्यक्ति 20 साल का था, लेकिन 1910 में 10 साल का । कैसे ?
RIDDLES WITH ANSWERS IN HINDI |
17. वो क्या है जो “सूखने” की प्रक्रिया में गीला हो जाता है ?
18. अगर आप लाल सागर में एक सफ़ेद पत्थर फेकेंगे , तो वो क्या हो जाएगा ?
19. वो कौनसा शब्द है जो शब्दकोश में भी ग़लत लिखा रहता है ?
20. बर्तन के अंदर क्या नहीं डाला जा सकता ?
सारे सही जवाब यहीं हैं । दिमाग़ लगाना ही न पड़े तो पहेलियों का क्या फ़ायदा। इन्ही उत्तर में कुछ उत्तर सही हैं। ख़ुद भी बूझिए और दूसरों को भी चक्कर में डालिए।
– ढक्कन – स्तनपायी – गीला – तौलिया (towel ) – आत्महत्या ( suicide ) – वो ईसा पूर्व में जीवित था
ग़लत – दोनों अलग -अलग किनारों पर थे। – डाक टिकिट ( stamp ) – प्लेट – आपका बायां हाथ
– कंघा – नक्शा – dictionary में। – अंडा – कफ़न, ताबूत – escalator – क्या तुम सो गए हो ?
– लंगर ( anchor ) – नकली नोट ( counterfeit money )
COMPILED BY – IMROZ FARHAD
also read – amazing facts about mathematics http://neeroz.in/mathemagic/
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).