लॉक डाउन कैसे बिताएं ? ye sawal apke man me bhi hoga… ki akhir LOCKDOWN ME KYA KAREN ? इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा 9 EASY STEPS
1. सुबह जितनी देर से उठ सकें उठें । आपका बिस्तर आपका सच्चा शुभचिंतक है, उसका दिल न दुखाएं ।
2. ब्रश, नहाना आदि स्लो मोशन में करें । स्वीकार करें कि जल्दी का काम शैतान का होता है, याद रखें कि आप इंसान है ( होपफुली )
3. खाना कम खाएं । क्योंकि चाहे, बिना चाहे भी आप 4 से 6 बार अतिरिक्त नाश्ता स्नैक्स तो पेल ही रहे होंगे ।
4. दुपहर के भोजन के बाद अलसाये अजगर की तरह घर के फर्श पर पड़े रहें । आपसे टकराकर एक दो लोग गिर पड़ेंगे तो सकारात्मक शब्दों से घर में ऊर्जा रहेगी ।
5. सुबह से गाड़ी 5 बार पोंछ चुके हों तो अब उस पर चढ़ जाइये और बच्चों की तरह ब्रूम ब्रूम पी पी करें। कल्पना करें कि आप शहर में बेरोकटोक घूम रहे हैं । अगर स्टंट करते थे तो दो बाइक्स पर खड़े हो जाइये ।
6. न्यूज़ चैनल देखिए । न्यूज़ इंटरनेट पर कन्फर्म कीजिये। कन्फर्म न्यूज़ फिर से दूसरे चैनल पर देखिए । आधी रात को किसी बुज़ुर्ग को फ़ोन करके पूछें कि रेडियो पर भी न्यूज़ वही है या नही ।
7. बटन घुलने तक फ़ोन, लैपटॉप चलाइये। चीन से नए आ जाएंगे ।
8. चलते चलते रुक जाता हूँ मैं, बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं को जीवन का मंत्र बना लीजिए। खुद को समय के बंधन में मत बांधिए । याद कीजिये 3 साल की उम्र से स्कूल, नौकरी सबने आपको कभी समय से मुक्त नही किया । ये समय भड़ास निकालने और भरपाई का है ।
9. टिकटोक बनाने वाली लड़कियां 21 दिन बिना मेक अप के टिकटोक बनाएं । याद रखें ज़्यादा फॉलोवर्स ही बाद में ट्रोलर्स बन जाते हैं । फॉलोवर्स की घटती संख्या का आनंद लें ।
उक्त आलेख व्यंगात्मक शैली में लिखा गया है ।
जिसे भी बुरा लगा हो पुलिस से पता पूछते हुए घर आ सकता है ।
इमरोज़ फ़रहाद
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).