Contents
इस ब्लॉग को लिखते समय एक यूएस डॉलर 70.74 भारतीय रूपए के बराबर है | इस वक़्त एक पौंड 90.93 रूपए का और एक यूरो 78.45 इंडियन रूपी के बराबर है लेकिन एक bitcoin की इस समय भारत में कीमत bitcoin price in india 6,66,365 रूपए है | लेकिन ये अन्य करंसी की तरह नहीं है, ये क्रिप्टोकरंसी ( cryptocurrency ) है | इसकी कीमत भी घटते बढ़ते रहती है, इसीलिए जब आप “bitcoin to inr” या bitcoin price in inr” गूगल करते हैं, तो चौंक जाते हैं |
बिटकॉइन को सतोशी नकामोतो ने बनाया है | सतोशी नकामोतो कोई व्यक्ति है, कोई कंपनी है, कोई ग्रुप ऑफ़ कंपनी है, ये अभी रहस्य है | हालाँकि दावा किया जाता है कि सतोशी एक इंजिनियर है जिसका जन्म 1975 में हुआ और वो जापान में रहता है |
BITCOIN है क्या ?
कूट लेखन द्वारा सुरक्षित एक नवीन मुद्रा जिसे सामूहिक संगणक जाल पर पारस्परिक भुगतान हेतु बनाया गया है और जो अंकीय बटुए में ही रखी जाती है | नहीं समझ आया ? मुझे भी | दरअसल ये एक coded digital currency है जिसे peer to peer transactions के लिए बनाया गया है और इसे सिर्फ डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकता है |
इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है | softwares की तरह ही न आप इसे छू सकते हैं न भौतिक रूप में देख सकते हैं | cryptocurrency ( लैटिन भाषा में crypta का अर्थ है सीक्रेट या छुपा हुआ ) का मतलब है कि न इसका कोई सेंट्रल बैंक है न कोई सिंगल एडमिनिस्ट्रेटर |
BITCOIN माइनिंग क्या है ?
बिटकॉइन माईनर वो लोग हैं जो अपना कंप्यूटर उपलब्ध कराते हैं encryption को decrypt करने में | cryptocurrency, blockchain technology पर आधारित होता है | करेंसी के सुरक्षित ट्रांजेकशन के लिए बहुत सारी coding का इस्तेमाल होता है | इस प्रक्रिया में लाखों bitcoin miners के सीपीयू और रैम का इस्तेमाल होता है | किसी एक व्यक्ति या छोटे समूह को ये काम दिया जाएगा तो उनका इस प्रक्रिया पर नियंत्रण हो जाएगा और घपला होने सम्भावना होती | bitcoin के सिस्टम को हैक नहीं किया जा सकता |
BITCOINS की कुल कीमत
अगर एक bitcoin 6 लाख रूपए का भी है तो इस वक़्त पूरे 21 मिलियन bitcoins की कुल कीमत होगी 126 ट्रिलियन रूपए ( 126000000000000 )| ये 12 जीरो हैं अगर आप गिन रहे हैं तो | Economic survey 2019 के मुताबिक़ 2025 तक भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य है |
क्या BITCOIN पर भारत में बैन है ?
एक अंतर मंत्रालयी समूह ने देश में किसी भी तरह की निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया है. क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित व्यक्ति,समूह या कंपनी पर 25 करोड़ रुपये तक जुर्माने और 10 साल के कैद का सुझाव भी दिया गया. केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई सेपरेट लॉ नहीं है इसीलिए पुलिस/कोर्ट मौजूदा IPC ऑफेंस के अनुसार एक्शन लेंगी | भारत सरकार और RBI ने क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम बताया है |
BITCOIN for free
ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो FREE BITCOINS का दावा करती हैं | ये साइट्स GAMING, GAMBLING, MINING,FAUCETS का विकल्प देती हैं पर उनमें डिस्क्लेमर भी होता है कि ये एक जटिल और जोखिम भरी प्रोसेस है जो आपके देश में गैरकानूनी भी हो सकती है |
BITCOIN की वैल्यू कैसे तय होती है ? ( bitcoin value )
किसी देश का सेंट्रल बैंक करंसी एक्सचेंज रेट पर प्रभाव डाल सकता है | सिस्टम किसी भी हाल में 21 मिलियन से अधिक BITCOIN नहीं बनाएगा | अगर इसका इस्तेमाल प्रैक्टिकल, लीगल ( जो की कुछ देशों में है ही ) रहा और इसकी डिमांड बढ़ती रहेगी तो इसकी वैल्यू बढ़ते रहेगी | इस virtual currency की कीमत डिमांड और सप्लाई के अनुसार घटती या बढ़ती है |
DISCLAIMER : इस ब्लॉग का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है | हम किसी भी प्रकार से CRYPTOCURRENCY के लिए किसी को भी प्रोत्साहित नहीं करते | इससे संबंधित किसी वेबसाइट या प्रोवाइडर का प्रचार हम नही करते |
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).