INDIA VISION 2020 भारत सरकार के विज्ञान और तकनीकि विभाग द्वारा सूचना प्रोद्योगिकी, फोरकास्टिंग एंड अस्सेस्मेंट परिषद् ( TIFAC ) द्वारा तैयार दस्तावेज़ है | डॉ एपीजे कलाम की चेयरमैनशिप में 500 एक्सपर्ट्स की टीम ने इसे स्वर्णिम भारत को 2020 तक एक विकसित देश के रूप में तैयार किये जाने के लिए बनाया था | मिसाइल मैन कहे जाने वाले भारत रत्न डॉ कलाम ( Dr APJ Kalam )और पूरे देश के इस स्वप्न की विस्तृत जानकारी INDIA 2020 : A VISION FOR THE NEW MILLENNIUM ( BOOK LINK ) में पढ़ी जा सकती है | हर हिन्दुस्तानी को यह किताब ज़रूर पढ़नी चाहिए |
यह योजना भारत के विकास के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर बनाई जा रही है यद्यपि पांच प्रमुख श्रेणियां सूची में शीर्ष में रखी गई हैं |
- कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य ( AGRICULTURE AND FOOD PROCESSING ) : कृषि और खाद्य उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य
- आधारिक संरचना ( INFRASTRUCTURE ) : विश्वसनीय विद्युत व्यवस्था, सौर ऊर्जा का अधिक और बेहतर संचालन
- शिक्षा और स्वास्थ्य ( EDUCATION AND HEALTHCARE ) : साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ सभी के लिए |
- सूचना और संचार तकनीकि ( INFORMATION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY ) : ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ई-गवर्नेन्स को प्रोमोट करने के लिए |
- जटिल तकनीकि और सुनियोजित उद्योग ( CRITICAL TECHNOLOGIES AND STRATEGIC INDUSTRIES ) : न्यूक्लियर तकनीकि,स्पेस तकनीकि और रक्षा तकनीकि का विकास |
देश को विकसित देशों की कतार में लाने की वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता तो स्पष्ट दिखाई देती है, लेकिन क्या देश की जनता भी इसके लिए तैयार है ? क्या देश की जनता अपने नज़रिए, अपने जीने के तौर-तरीके में बदलाव करने और उसे बेहतर बनाने के लिए तैयार है ? अगर हम अपने आज को बेहतर बनाने के लिए मजबूत इरादा रखते हैं तो निश्चित ही हमारा आने वाला कल बहुत बेहतर होगा और हम एक विकसित भारत ( developed india ) और एक बेहतर भारत ( better india) का निर्माण करेंगे |
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).