दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं गोरे और काले ? नहीं ! ईमानदार और बेईमान ? नहीं ! पूर्वी और पश्चिमी ? अरे , बिलकुल नहीं ! वो दो तरह के लोग हैं fit और unfit I जी हाँ, फिट रहना इतना ज़रूरी है कि हेल्थ एक्सपर्ट, न्यूट्रीशनिस्ट, डॉक्टर्स मानते हैं कि फिट लोग एक अलग ही वर्ग है और अनफिट लोग एक अलग वर्ग I जो लोग FITNESS का महत्त्व जानते हैं वो फिट रहने के लिए करते है हर दिन कुछ एक्स्ट्रा I
पीएम मोदी ( PM Modi ) ने आज इंदिरा गाँधी स्टेडियम काम्प्लेक्स नई दिल्ली में FIT INDIA MOVEMENT लांच किया I पीएम मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहले ही इस MOVEMENT का ज़िक्र कर चुके हैं I 29 अगस्त भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है I हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद ( major dhyanchand ) को आज के इवेंट में याद किया गया I

FITNESS PLEDGE
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में FITNESS PLEDGE ली गयी I यह PLEDGE इस उद्देश्य के साथ ली गयी कि देशवासी स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक होंगे I पीएम मोदी ने कहा कि फिट रहने और SPORTS का डायरेक्ट कनेक्शन है Iउन्होंने यह भी कहा कि FITNESS MISSION कोई सरकारी मूवमेंट नही है बल्कि सरकार देश के लोगों को फिट रहने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे I
फिट रहना क्यों ज़रूरी है
ओलम्पिक संघ, खेल संघ, सरकारी अधिकारी और निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक समिति का गठन किया गया है जो FIT INDIA MOVEMENT पर सरकार को सलाह देगी I देश – दुनिया के लिए गम्भीर चिंता का विषय बन गयी FITNESS इसलिए भी ज़रूरी है कि एक व्यक्ति की फिटनेस का प्रभाव सीधे उसकी अगली और आने वाली पीढियों पर होता है I फिट रहना सिर्फ़ खुद के लिए नही बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ विरासत देने के लिए भी जरूरी है I
FITNESS INDIA MOVEMENT को देखते हुए हम सभी भारतीयों को जरूरत है FITNESS के लिए और अवेयर होने की I आख़िर BODY FIT है, तभी तो MIND FIT है I
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).