Trip to Goa – गोवा ट्रिप के नाम से तो आम तौर पर हर हिन्दुस्तानी की बांछें खिल जाती हैं और ऐसा होना भी लाज़मी है क्यूंकि गोवा है इंडिया का सबसे फेवरेट tourism spot. गोवा के ख़ूबसूरत beaches और आज़ाद ख़याल लोग हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करतें हैं | गोवा को लेकर एक माइंडसेट ये भी है की ये सिर्फ़ बैचलर्स की जगह है या एक ऐसी जगह हैं जहाँ सिर्फ़ दोस्तों के साथ आया जा सकता है, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस ब्लॉग के अंत तक आप की धारणा बदल जाएगी |
how to plan ?
गोवा के लिए कब जाएँ, किसके साथ जाएँ और कैसे जाएँ ये वो सबसे आम सवाल है जो हर एक ज़हन में आता है | इन सारे सवालों का एक ही जवाब नही हो सकता, दरअसल person to person डिपेंड करता है और इसके अलग- अलग जवाब भी होंगे |
किसके साथ जाएँ :
आप अपने दोस्तों ( सिर्फ़ लड़के, सिर्फ़ लड़कियाँ या मिक्स ) के साथ, बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ या अपने हस्बैंड/वाइफ के साथ जा सकते/सकती हैं | आप अपनी फॅमिली का साथ भी जा सकते हैं | ये जगह हर वर्ग के लिए कोई न कोई स्पेशल और मज़ेदार स्पॉट्स रखती है | बस आप जिस साथी या कम्पैनियन के साथ जाएँगे उसके अनुसार आपको ट्रिप प्लान करनी पड़ेगी |
दोस्तों के साथ :
दोस्तों के साथ आप दिन में beaches का मज़ा ले सकते हैं | रात में गोवा की किसी भी club party में जाकर आप अपने काम और डेली लाइफ की थकान और बोरियत मिटा सकते हैं | tito lane नाईट लाइफ (night life) के लिए मशहूर है | यहाँ बहुत से नाईट क्लब हैं जहाँ आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं | यहाँ मोस्टली couple और stag दोनों तरह के एंट्री ली जा सकती है |
कैसिनो – नाईट क्लब में पूरी तरह एन्जॉय कर चुके हों तो आप अगली पूरी रात कैसिनो में बिता सकते हैं | panjim city में cruise पर काफी अच्छे casinos हैं | गोवा, इंडिया के उन कुछ राज्यों में से है जहाँ गैंबलिंग लीगल है | यहाँ कैसिनो में कोई फिक्स dresscode तो नही है, इसीलिए आप अपनी मर्ज़ी का कुछ भी पहन सकते हैं | हालाँकि हमारी सलाह यही होगी की आप suit या party wear shirts,trousers में जाएँ | डार्क कलर को प्रायोरिटी दें क्यूंकि तेज़ रौशनी और रात के माहौल में वो आपको ज्यादा आकर्षक बनाते हैं | युवतियों को गाउन या वन पीस प्रेफर करना चाहिए |
आइलैंड – दिन में अपने दोस्तों के साथ किसी आइलैंड पर भी जा सकते हैं | बोट से इन आइलैंड पर जाना बहुत ही रोमांचक और यादगार अनुभव होगा | ऐसे बहुत से ट्रिप पैकेज होते हैं जो आपको आइलैंड में sight seeing, water sports और scooba diving करवाते हैं |
फॅमिली के साथ :
अगर आप फॅमिली के साथ गोवा गये हैं तो सारे beaches का लुत्फ़ लेने के अलावा यहाँ के बहुत से ख़ूबसूरत फॉल्स (जलप्रपात ) भी देखने जा सकते हैं जिनमें दूधसागर सबसे बड़ा आकर्षण है |
चर्च – panjim church बॉलीवुड की बहुत से फिल्मों में आपने ज़रूर देखा होगा | यहाँ आकर आपको गोवा की व्यस्तता का भी एहसास होगा | आपको unesco world heritage site SE’ CATHEDRAL भी ज़रूर जाना चाहिए | यहाँ church के भीतर की असीम शांति आपको मैडिटेशन के कुछ पल ज़रूर देगी, जो आपको यात्रा के लिए और भी ज्यादा एनर्जी से भर देंगे
fort aguada
fort aguada – पुर्तगालियों ने इसे 1612 में बनाया था | ये कान्दोलिम के south beach पर है | कान्दोलिम से यहाँ का roadway बहुत ही ख़ूबसूरत है | यहाँ से समुद्र में दूर दूर तक स्टीमर और बोट्स देखना शानदार एक्सपीरियंस होता है | पूरे रास्ते पोर्टुगीस आर्किटेक्ट वाले घर और दूकान आपका कौतूहल बढ़ाते रहेंगे | गोवा का एनवायरनमेंट बहुत ही कमाल का है | यहाँ नेचुरल ब्यूटी तो है ही यहाँ के लोग भी बहुत खुशमिजाज़ और जिंदगी का मज़ा लेने वाले लोग हैं इसलिए आपके इस सफ़र का मज़ा दोगुना हो जाता है | ये शहर आपको जज नही करता और आप जैसे हैं बिलकुल वैसा ही होकर यहाँ हर चीज़ का लुत्फ़ ले सकते हैं | गोवा है fun n masti के लिए एकदम परफेक्ट प्लेस |
IMROZ FARHAD NOOR is a co-founder and chief blogger of NEEROZ. He studied English Literature and Journalism. A number of articles, stories, short stories, poems have been published in reputed magazines and newspapers. He writes scripts for short movies, web series. He has been a radio announcer.He loves to read Psychology and Philosophy. He spends his spare time in drawing and playing basketball. He loves to travel. He speaks Hindi, English, and Urdu. ( learning Spanish ).